एसपी ने चार थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एसपी सुश्री सुनीति ने दिबियापुर सहित 4 इंस्पेक्टरो ( क्राइम व अपराध ) व एक उपनिरीक्षक के थानो में फेरबदल किया है ,दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल विश्वकर्मा बनाये गये हैं ।
एसपी सुश्री सुनीति ने देर रात्रि प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे विनोद कुमार शुक्ला को बिधूना कोतवाल व बिधूना कोतवाल राम सहाय को औरैया कोतवाल ,सहायल इंस्पेक्टर पप्पू सिंह को वेला थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि वेला थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक ब्रजेश भार्गब को सहायल थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक औरेया यूपी 112 के अनिल कुमार विश्वकर्मा को दिबियापुर इंस्पेक्टर के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही दिबियापुर के क्राइम इंस्पेक्टर निर्भय चन्द्र को क्राइम इंस्पेक्टर बिधूना ,निरीक्षक अपराध शाखा के ललित कुमार को कोतवाली औरैया में क्राइम इंस्पेक्टर ,निरीक्षक क्राइम शाखा के सुनील कुमार वर्मा को दिबियापुर क्राइम इंस्पेक्टर ,बिधूना कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार को प्रभारी यूपी 112 के पद पर तैनाती दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know