लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। थाना फफूंद के उप निरीक्षक अरविंद ने गुरुवार की शाम करीब साढे 4 बजे कस्बा के मेंन मार्केट फाटक के समीप राशिद पुत्र सज्जाद अली निवासी मोतीपुर , स्वदेश पुत्र राज किशोर निवासी नई बस्ती बाबा का पुरवा , राजेश पुत्र लाला राम निवासी ताहरपुर , कल्लू पुत्र राधे निवासी उपरोक्त , सर्वेश पुत्र प्रीतम सिंह निवासी छिबरामऊ जनपद कन्नौज , सतीश पुत्र शिवपाल निवासी केशमपुर , नईम पुत्र अब्दुल हकीम निवासी मोहल्ला सैयद वाडा , नौशाद पुत्र नफीस खान निवासी मोहल्ला भराव , इसी प्रकार इसी थाने के उप निरीक्षक सुशील कुमार ने मोहल्ला चमनगंज तिराहा पर गुरुवार की रात करीब साढ़े 8 बजे सुनील पुत्र किशोर सिंह निवासी रामपुर अड्डा , दुर्गेश सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम सिंगलामऊ , सुंदर पुत्र सुघर सिंह निवासी ग्राम तुलसीपुर व राजू पुत्र इलाकेदार निवासी दयानगर वीसलपुर कोतवाली अजीतमल को कोरोना वायरस के दृष्टिगत लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन व धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पकड़ लिया। जिस पर आरोपितों के खिलाफ मामले का केस दर्ज कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know