जीने के लिए हवा जरूरी और हवा के लिए पेड़ जरूरी - .

Breaking News

जीने के लिए हवा जरूरी और हवा के लिए पेड़ जरूरी

पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के तहत संविधान रक्षक फाउंडेशन समिति ने किया वृक्षारोपण।

ब्यूरो सौरभ त्यागी 

सिरसा कलार जालौन

हमारे जीवन के लिए जितना जरूरी खाना है उतनी जरूरी हवा है लेकिन पर्यावरण को मनुष्य द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है जगह-जगह जंगलों में पेड़ों की कटाई की जा रही है जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है और हम लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है । ऐसा ही चलता रहा तो जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ मुहिम को लेकर संविधान रक्षक फाउंडेशन समिति ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर सिरसा कलार गांव में लोगों को जागरूक किया। और पेड़ लगाने के लिए कहा यदि आप एक पेड़ लगाएंगे तो उसका फल आपके बच्चों को मिलेगा। मौके पर रहे ग्राम प्रधान द्रगपाल सिंह ने लोगों से कहा कि पेड़ जरूर लगाए जिनसे हमें शुद्ध हवा मिलती है। संविधान बचाओ समिति के सदस्य प्रेम नारायण सोनी, रोहित कुमार गौतम, धीरेंद्र कुमार, सौरभ त्यागी, नीलू भास्कर , जितेंद्र चौधरी, अवधेश, रामकेश ,नितेंद्र ,मनीष आदि लोग रहे। जिन्होंने बड़ा तालाब सचिवालय मरघट मस्जिद के पास पटाउआ क्षेत्र अंबेडकर स्कूल सहित कई जगह वृक्षारोपण किया।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know