शातिर अपराधी को माधोगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। - .

Breaking News

शातिर अपराधी को माधोगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शातिर अपराधी को माधोगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।


जालौन

माधौगढ़ थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त व 25 हजार रुपये के इनामी को एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत माधौगढ़ कोतवाल विमलेश कुमार और एसओजी व सर्वलैंस टीम की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त लाल सिंह पाल पुत्र बनवारी निवासी जेबरा थाना पुरानी छावनी जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश को पुलिस ने संयुक्त टीम व मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के बांगरा मध्य प्रदेश रोड के पास स्थित करमरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लाल सिंह का आपराधिक इतिहास गैंगस्टर एक्ट और एक्ट समेत तीन मामले अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही दर्ज है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। पूछताछ करने के बाद आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर कोतवाली माधौगढ़ द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

संवाददाता आशीष कुमार की खास रिपोर्ट 8960398138

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know