कानपुर में बुकिंग पर बुलाई थी टैक्सी...लाद रहे थे बोरा, टपकने लगा खून तो चालक हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला - .

Breaking News

कानपुर में बुकिंग पर बुलाई थी टैक्सी...लाद रहे थे बोरा, टपकने लगा खून तो चालक हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर में बुकिंग पर बुलाई थी टैक्सी...लाद रहे थे बोरा, टपकने लगा खून तो चालक हुआ फरार, जानें क्या है पूरा मामला


एसीपी ने बताया कि अमोली गांव के पास हाईवे से सटी हुई 23 बीघा जमीन पर कुसुम हिस्सा मांग रही थी। संपत्ति के विवाद में भतीजों के द्वारा वृद्धा की हत्या किए जाने की आशंका है। मामले की जांच की तजा रही है।

कानपुर में महाराजपुर के महोली गांव में युवकों ने टैक्सी को बुकिंग पर बुलाया। चालक से डिग्गी खोलने के लिए कहा। डिग्गी खुलने पर उसमें एक भारीभरकम बोरा रखने लगे। तभी, चालक की नजर बोरे से टपकते खून पर पड़ी, तो वह उन्हें चकमा देकर भाग निकला।

दो किमी आगे पीआरवी की गाड़ी मिलने पर पुलिस को जानकारी दी। भरतपुर, राजस्थान निवासी दीपक कुमार ओला कैब चलाते हैं। सोमवार सुबह नोएडा से एक युवक महाराजपुर में महोली गांव के बाहर हाईवे तक के लिए टैक्सी बुककर लाया था।

दीपक रात को युवक के साथ बताई गई जगह पर पहुंचा, तो देखा कि दो युवक बाइक पर एक बोरा रखकर पहले से खड़े थे, जिससे खून टपक रहा था। यह देख वह घबरा गया और कार में बैठे युवक को उतारकर बहाने से भाग निकला। रास्ते में पीआरवी की गाड़ी मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

25 साल बाद अपना हिस्सा मांगने आई थी वृद्धा
पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी गायब मिले। गांव में पूछताछ पर पता चला कि एक वृद्धा 25 साल बाद अपना हिस्सा मांगने आई थी। वह वृद्धा व उसके दो भतीजे गायब हैं। पुलिस को संपत्ति के विवाद में वृद्धा की ही हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

संपत्ति को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस को गांव में पता चला कि महोली गांव निवासी कुसुम (55) पति रामचंद्र के मानसिक विक्षिप्त होने के कारण 25 साल दूसरे पति के साथ प्रतापगढ़ में रहने लगी थीं। गांव में रामचंद्र का छोटा भाई और उसके बेटे बबलू व आशू रहते हैं। तीन दिन पहले कुसुम अपना हिस्सा लेने गांव पहुंची थीं, जिसे लेकर विवाद हुआ था।

35 करोड़ की जमीन को लेकर था विवाद
एसीपी ने बताया कि अमोली गांव के पास हाईवे से सटी हुई 23 बीघा जमीन पर कुसुम हिस्सा मांग रही थी। इस जमीन की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसीपी ने बताया कि कुसुम के पिता का देहांत हो चुका है और उनका भाई गुजरात में रहता है। प्रतापगढ़ में उनके चचेरे भाई रहते हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है।

सुबह छह बजे पुरवामीर पर दिखे
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी होने के बाद कॉम्बिंग शुरू करा दी। पता चला है कि तीनों युवक सुबह छह बजे पुरवामीर के आसपास देखे गए हैं। वहां भी पुलिस की एक टीम तलाशी अभियान चला रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

चौकी इंचार्ज बनेगा वादी
एसीपी चकेरी ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। नोएडा में जहां से कैब बुक की गई थी उसका पता लगाया जा रहा है। अगर परिवार वाले रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते तो चौकी इंचार्ज को वादी बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

चालक से पूछताछ की गई है। युवकों व बोरे की तलाश की जा रही है। युवकों के पकड़े जाने के बाद सच्चाई सामने आ सकेगी।  -अमरनाथ यादव, एसीपी चकेरी

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know