बिधूना अज्ञात कार सवार टप्पेवाजों ने घर पहुंचाने का झांसा देकर वृद्व दम्पत्ति के हजारों रूपये के जेवर पार कर
बिधूना अज्ञात कार सवार टप्पेवाजों ने घर पहुंचाने का झांसा देकर वृद्व दम्पत्ति के हजारों रूपये के जेवर पार कर दिये और कार से नीचे उतारकर मौके से फरार हो गये। जेवर ले जाते देखकर वृद्व दम्पत्ति ने चीख पुकार मचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहंचकर दम्पत्ति से घटना की जानकारी ली और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सांवलिया निवासी पातीराम पुत्र सोनेलाल अपनी पत्नी जय देवी के साथ रिश्तेदारी में मालपुर्वा कहिजंरी भागवत सुनने गये थे। वापस आते समय बिधूना बेला मार्ग पर बंथरा बाजार में घर जाने के लिये खडे थे। तभी कार में सवार अज्ञात तीन लोगों ने घर पहुंचाने के लिये बैठने को कहा जिस पर वृद्व दम्पत्ति कार में सवार हो गये। कार में बैठने के बाद कार सवारों ने झांसा देते हुये वृद्व दम्पत्ति के अगूंठी, झुमकी, मंगलसूत्र आदि उतरवा लिये और आगे चलकर कार रोक दी और उतार दिया। जेवर जाता देखकर वृद्व दम्पत्ति के होश उड गये और चीखपुकार मचाने लगे। कार सवार अज्ञात झांसेबाज कार को बिधूना की तरफ भगा ले गये। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और वृद्व दम्पत्ति से घटना की जानकारी ली। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि जानकारी ली जा रही कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know