औरैया सड़क दुर्घटना में घायल हुए बच्चों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर औरैया पुलिस ने किया रक्तदान - .

Breaking News

औरैया सड़क दुर्घटना में घायल हुए बच्चों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर औरैया पुलिस ने किया रक्तदान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया पुलिस ने  दुर्घटना में घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए किया रक्तदान*-आज दिनांक 10.03.2023 को प्लास्टिक सिटी मोड़ थाना दिबियापुर के पास एक ट्रक व एक ऑटो में दुर्घटना हो गई थी। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के कुल 08 छात्र सवार थे, जिसमें  07 बच्चे घायल हो गये थे । जिन्हे बेहतर उपचार हेतु PGI सैफई व कानपुर नगर रेफर किया गया था । इलाज के दौरान चिकित्सको द्वारा उपचार के लिए खून की आवश्यकता के संबंध में बच्चों के परिजनों को अवगत कराया । इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा जनपद के पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की गयी। इस अपील पर थाना दिबियापुर पर तैनात हरचन्दपुर चौकी प्रभारी उ0नि0श्री सुरेन्द्र कुमार, उ0नि0 बलबीर सिंह, आरक्षी बबलेश,आरक्षी विचित्र कुमार व आरक्षी अतुल मौर्या द्वारा मेडिकल कालेज सैफई जाकर घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थय लाभ के लिए स्वैच्छा से रक्तदान किया गया । औरैया पुलिस परिवार की इस संवेदनशील व मानवीय मदद के लिए बच्चों के परिवारीजनों द्वारा पुलिस विभाग  का बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की गय़ी ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know