औरैया में दो बाइक आपस में भिड़ने से , एक युवक और महिला की हालत गंभीर
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:फफूंद रोड पर दो मोटरसाइकिल UP79Q8972 आपस में टकराने से एक हुआ फरार व दूसरा ब्रजेन्द्र पाल व उनके साथ महिला केशमपुर को गंभीर चोंटे आयी । जिससे मोटरसाइकिल पर सवार ब्रजेन्द्र पाल व उनके साथ महिला को गंभीर चोंट होने के कारण उनको एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल दिबियापुर में भेजा गया । जानकारी के अनुसार फफूंद रोड पर दो मोटरसाइकिलों के आपस में भिड़ने के कारण एक बाइक लेकर फरार हो गया वहीं दूसरी ओर ब्रजेन्द्र पाल व उनके साथ महिला को गंभीर चोंट आयी । जिसे इलाज के लिए सीएच सी लाया गया। गंभीर घायल होने वाले केशमपुर निवासी ब्रजेन्द्र पाल
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know