औरैया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत-फिर हुआ कुछ ऐसा - .

Breaking News

औरैया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत-फिर हुआ कुछ ऐसा

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया। बहन के घर आ रहे बाइक सवार युवक की मंगलवार दोपहर को हाईवे पर किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इससे परिजनों में चीत्कार मच गया। युवक हेलमेट नहीं लगाए था।अयाना थाना क्षेत्र के नगला बरदौली महारतपुर निवासी मुकेश कुमार(24) अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। होली पर वह घर आया था। मंगलवार दोपहर वह बाइक से औरैया आ रहा था। वह हाईवे पर अजीतमल कोतवाली के गांव चंदनापुर के पास पहुंचा, तभी पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर मौजूद लोग मुकेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे पिता जयनारयण ने बताया कि बेटा परिवार का सहारा था। मंगलवार को वह बहन के घर जाने की बात कहकर निकला था। अजीतमल कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know