महानंदा एक्सप्रेस से टकराई बाइक हादसा टला - .

Breaking News

महानंदा एक्सप्रेस से टकराई बाइक हादसा टला

महानंदा एक्सप्रेस से टकराई बाइक हादसा टला 

अछल्दा। दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा से कानपुर जा रही महानन्दा एक्सप्रेस की चपेट में  आया बाइक सवार बाइक के परखच्चे उड़े बाइक सवार हुआ गम्भीर रूप से  घायल बड़ा हादसा टला  ट्रेन की टक्कर के बाद आनन फानन में लोको पायलट ने लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन आउटर पर रोका गया पायलट ने इंजन को चेक करके लगभग15 मिनट बाद किया रवाना।
दिल्ली से कानपुर जाने वाली सिकिम्म महानन्दा एक्सप्रेस गुरूबार 1 वजकर 05मिनट पर अछल्दा स्टेशन पर पार करते हुए जब 13बी क्रासिंग पर पहुँची तो अचानक से एक बाइक सवार लाइन पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन बाइक को पीछे के हिस्से में टक्कर लगने के बाद बाइक सवार अप लाइन पर जा गिरा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन को आनन फानन में इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को इनायतपुर गांव के सामने रोकी दी ड्राइवर ने ट्रेन के इंजन को चेक किया तब जाकर ट्रेन आगे रवाना हो सकी  बताया जा रहा है की बाइक सवार  यूपी 79 बाई 4673 से युवक विकास सविता पुत्र करन सविता ग्वारी आपने गांव से अपने मामा के घर भैसोल जा रहा था तभी वह फाटक पर ट्रेन से चपेट में आ गया और हादसा हो गया सीएचसी पर डॉ गौरव ने बताया युवक की हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया। आरपीएफ ने मौके बाइक जब्त कर लिया है मौके पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश पुलिस बल के साथ भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know