खनन माफिया ने की भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई,
खनन माफिया ने की भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई,
मार मार कर किया लहूलुहान, रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को थानाध्यक्ष ने किया मना
मीडिया के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट लिखाने के लिए हुए तैयार
दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरसाना गांव में खनन माफियाओं ने भाजपा कार्यकर्ता को मार मार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित हरगोविंद अवस्थी जब दीबियापुर थाने पहुंचे, और अपनी f.i.r. लिखने की बात कही। तो दिबियापुर थानाध्यक्ष भड़क उठे तथा f.i.r. लिखने से कर दिया मना और कहा कि पहले हम जांच करेंगे इसके बाद रिपोर्ट लिखी जाएगी। जबकि पीड़ित के आंख सिर और पैर में गंभीर चोट है।उसके बावजूद भी थानाध्यक्ष ने मना कर दिया। जानकारी पाते ही भाजपा नेता अवधेश शुक्ला जब रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। तो उनसे भी थानाध्यक्ष ने कह दिया कि थाना हम अपने हिसाब से चलाएंगे आपके अनुसार थाना नहीं चलेगा।पहले जांच करेंगे बाद में रिपोर्ट लिखेंगे। जबकि पीड़ित पक्ष बहुत ही परेशान है। प्रेस के हस्तक्षेप के बाद मामला को बढ़ते हुए देखकर पीड़ित को चिकित्सा के लिए भेजा जा रहा है।दिबियापुर थाने में कानून व्यवस्था बदहाल होती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know