प्रेरणा कैम्प के तहत एलपीजी पंचायत, सेफ़्टी क्लिनिक, ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया
प्रेरणा कैम्प के तहत एलपीजी पंचायत, सेफ़्टी क्लिनिक, ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश जनपद औरैया तहसील बिधूना के अन्तर्गत ग्राम क़ुदरकोट में स्थित क़ुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा आज ग्राम क़ुदरकोट के विद्यालय श्री रजपाल सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रेरणा कैम्प के तहत एलपीजी पंचायत, सेफ़्टी क्लिनिक, ग्राहक जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया जिसमें इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन इटावा एलएसए के सेल्स ऑफिसर श्री कौशल कुमार जी भी पधारे एवं अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे एलपीजी का अत्यन्त महत्त्वपूर्ण स्थान हैं, आज के समय मे हर घर मे भोजन बनाने में एलपीजी का प्रयोग हो रहा हैं, तो हम सभी को एलपीजी के सुरछित प्रयोग के विषय मे भी जानकारी अवश्य होनी चाहिये, इसी के तहत प्रत्येक पाँच वर्ष में एलपीजी हौज पाइप को भी बदलना अवश्य चाहिये, क्यूँकि जितनी भी दुर्घटनाये होती है उनमें प्रायः हौज पाइप का सही न होना पाया जाता हैं, इस अवसर पर एजेंसी संचालक एवं समाजसेवी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अगर एलपीजी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल आप हमारे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कीजिये, क्यूँकि हमारी प्राथमिकता आपकी एलपीजी के प्रति अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराना है, एवं हमारी एजेंसी की कार्यप्रणाली ग्राहक देवों भवः पर आधारित हैं, जैसा कि आप सभी को विदित हैं कि हमारे एजेंसी के कर्मचारियों एवं स्वतः हमारे द्वारा प्रत्येक माह में लगभग 2 या 3 बार अलग अलग ग्रामों में जाकर ग्राहक जागरुकता अभियान अनवरत चलाया जा रहा हैं, इसी क्रम में आज आपके विद्यालय में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, आप सभी से हम अपील करते है कि गैस का सुरछित उपयोग करें, समय पर सुरक्षा हौज बदलवाए, सिलेण्डर की डिलीवरी लेते समय प्री डिलीवरी चैक अवश्य कराये, ये आप सभी मौलिक अधिकार हैं, इनका प्रयोग अवश्य करें, एवं हम धन्यबाद आभार प्रकट करते है विद्यालय प्रबन्धक श्री शिवम यादव जी का जिनके सहयोग से आज इतने भव्य कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया,
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know