औरैया मे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट की हुयी बैठक - .

Breaking News

औरैया मे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट की हुयी बैठक

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:आज दिनांक 16/01/2023
समय करीब 9:30 पर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट औरैया नगर अध्यक्ष रवि वर्मा व युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित पोरवाल व जिला अध्यक्ष रविकांत वर्मा लाले की अध्यक्षता में सुंदरम होटल बाबरपुर अजीतमल में व्यापारी हिंत व पदाधिकारियों की कार्यकारिणी व होमगार्ड व बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए बैठक संपन्न हुई
जिसमें उपस्थित- युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित पोरवाल, नगर अध्यक्ष रवि वर्मा, चंद्रप्रकाश गोयल, ध्रुव पोरवाल पूर्व कोषाध्यक्ष, दिनेश सविता, आमिर खान, सुशील सोनी,अनुज गुप्ता, युसुफ खान, पिंटू गुप्ता नगर उपाध्यक्ष, मोहित पोरवाल, नगर कोषाध्यक्ष सूरज अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know