औरैया में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाई अक्षय तृतीया एवं परसुराम जयंती - .

Breaking News

औरैया में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाई अक्षय तृतीया एवं परसुराम जयंती

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाई अक्षय तृतीया एवं परसुराम जयंती

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया: अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पावन अवसर पर सेहुद मंदिर दिबियापुर मे भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व के कल्याण हेतु हवन पूजन कर आहुति दी गई

भाजपा युवा मोर्चा दिबियापुर के महामंत्री अमित तिवारी (रवि) के तत्वावधान में भक्तों के द्वारा आज दिनांक 14 मई 2021 को अक्षय तृतीया एवं दादा परशुराम जयंती के पावन पर्व पर कोरोना सहित अन्य विषाणुओं, हानिकारक जीवाणुओं एवं रोगाणुओं के नाश तथा पर्यावरण के परिशोधन के लिये पूरे विश्व के कल्याण हेतु हवन यज्ञ के माध्यम से भगवान को आहुति प्रदान कर एवं महामृत्युंजय मंत्र से पूरे विश्व की रक्षा के लिए प्रार्थना की *नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा* दिबियापुर स्थित सेहुद मंदिर में स्थानीय पुरोहित आचार्य श्री आशुतोष जी शुक्ल (जिज्ञासु महाराज) एवं यजमानों के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए यज्ञ हवन आयोजित किया गया। आचार्य जी ने बताया कि पूरे विश्व में करोड़ों लोग एक साथ वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए अपने-अपने घरों में महामृत्युंजय मंत्र की 5 बार आहुतियाँ दे। हवन यज्ञ में घर मे उपलब्ध चावल, गुड़, घी, जौं, लौंग, गुगुल, इलायची, दशांग, नारियल आदि मिलाकर हवन सामग्री तैयार कर उससे हवन किया जाये। इसके साथ ही कोरोना महामारी से संघर्ष में प्राणपन से जुटे कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स, नर्सेज, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ कोरोनाग्रस्त मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना तथा कोरोना रोग एवं अन्य हानिकारक रोगाणुओं, विषाणुओं एवं जीवाणुओं के नाश के लिए अपने इष्ट या देवाधिदेव भगवान महाकाल से प्रार्थना किया गया।
हवन यज्ञ के दौरान भाजयुमो महामंत्री अमित तिवारी (रवि) ने अपने सभी शुभचिंतकों को समाचार पत्र के माध्यम से अपना संदेश दिया कि व्यक्ति एवं देश के सामने अकल्पनीय संकट है। ऐसे में हानि लाभ, जय पराजय के मोह से ऊपर उठकर हिम्मत और धैर्य से एक सन्यासी की तरह एकाग्र चित्त होकर जीवन की रक्षा करें जीवन रहेगा तो अवसर भी मिलेंगे मेरे कई मित्र चले गए सत्ता, धन कुछ काम नहीं आया केवल हिम्मत, धैर्य और कर्म ही आपके सारे संकटों को चूर-चूर कर सकेगा जगत नियन्ता पर भरोसा रखिए और अपने आप पर भी आप स्वस्थ रहें।
हे जगत के पालनहार मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ की अब हम सभी को इस कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से मुक्ति दो प्रभु। ईश्वर कोरोना से बीमार लोगों को अतिशीघ्र स्वस्थ करो और किसी के परिवार में दुःखद मृत्यु न हो मेरी यही प्रार्थना है।

मैं आशा करता हूँ कि आप और आपके प्रियजन स्वस्थ होंगे। मैं आप लोगों से कोविड-19 से लड़ने के लिए "सफाई भी, दवाई भी, कड़ाई भी" के मंत्र का पालन करने का अनुरोध करता हूं। कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में टीका ही सबसे बड़ा हथियार है, अतः आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपनी बारी आने पर टीका जरुर लगवाएं और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। ध्यान रखें की टीका लगने के बाद भी मास्क अवश्य पहने, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखें और हाथ बार बार धोना न भूलें। इस दौरान एड० अमन दीक्षित, पवन भदौरिया, कन्हैया पांडेय, रवि शंकर शर्मा, सचिन पांडेय, राजा भदौरिया, अवनीत तिवारी, शिवम प्रजापति आदि भक्त मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know