दो वाहनों के आमने सामने हुई भिड़ंत गाड़ियों ने बदली दिशा एक टूटा पहिया तो दूसरे का टूटा रिम बाल बाल बड़ी घटना होने से बची
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:कोतवाली क्षेत्र रसूलाबाद के उसरी बिल्हा से UP 79 N चारपहिया वाहन क्यूड ने रसूलाबाद कीतरफ जा रही UP 78 BE 1719 में जोरदार हुई भिड़ंत में इनोवा कार का पहिया टूट कर अलग जा गिरा वहीं क्यूड कार का भी रिम टूट गया दोनो वाहनों के भिड़ंत देख स्थानीय लोगों को पशीना आ गया बस हो गई बड़ी घटना लेकिन जाको राखे साईंयां मार सके न् कोई की कहावत बिलहा चौराहे में साबित हुई और दोनों लोग बाल बाल बच गए वही
स्थानीय लोगों की माने तो क्यूड कर के चालक नशे में धुत होकर वाहन चला रहे थे जिसमें बतौर एक बोतल पानी व एक हाफ शराब की बोतल भी वहीं बाहर निकल कर गिर पड़ी जो वहीं नाली में पड़ी थी बलबीर सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी खजूरी कला विल्हौर ने बताया कि वह अपने निजी काम से याकूबपुर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रप्तार से क्यूड कार के अज्ञात चालकने नशे में धुत होने के कारण हमारी इनोवा में टक्कर मार दी और जिससे गाड़ी का दाहिना पहिया ही टूट कर दूर जा गिरा लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि दोनों तरफ से कोई भी हताहत नही हुआ जिसकी तहरीर थाना रसूलाबाद में देने जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know