जालौन के ईंटों में जन्मा अजीबोगरीब जानवर देखें क्या है मामला
विचित्र रूप से जन्मा पिल्ला बना आस्था का विषय!
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
ईंटो (जालौन)-
न्याय पंचायत ईंटों के ग्राम ईंटो में एक कुत्तिया ने विचित्र पिल्ले को जन्म दिया जो कि आस्था का विषय बन गया हालांकि पिल्ले की तुरंत मौत भी हो गई! प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवचरण बाल्मीकि दिल्ली से राक्सी नामक एक कुत्तिया ₹15000 में लेकर आए थे! जिसने आज 5 पिल्लों को जन्म दिया! जिसमें 4 पिल्ले स्वान की मुखाकृति के थे जबकि 1 पिल्ले की आकृति कुछ अलग ही तरह की थी!
उस पिल्ले का मुह हाथी की सूड व पूछ बन्दर की तरह थी! जिससे लोगों में आस्था जागी लोगों ने उसे भगवान का प्रतिरूप समझ कर उस पर फूल व पैसे चढ़ाने शुरू कर दिये! परंतु कुछ ही देर बाद पिल्ले की मौत हो गई! पिल्ला देखने वाले लोगों का ताता लगा रहा!
उस पिल्ले का मुह हाथी की सूड व पूछ बन्दर की तरह थी! जिससे लोगों में आस्था जागी लोगों ने उसे भगवान का प्रतिरूप समझ कर उस पर फूल व पैसे चढ़ाने शुरू कर दिये! परंतु कुछ ही देर बाद पिल्ले की मौत हो गई! पिल्ला देखने वाले लोगों का ताता लगा रहा!
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know