एनटीपीसी दादरी हॉस्पीटल में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया का ‘‘ड्राई रन’’ - .

Breaking News

एनटीपीसी दादरी हॉस्पीटल में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया का ‘‘ड्राई रन’’


गौतम बुध नगर- मनोज तोमर ब्यूरो चीफ /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतम बुध नगर :ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी दादरी हॉस्पीटल में 11 जनवरी, 2021 को कोविड महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण प्रक्रिया का ‘ड्राईरन’’ अर्थात पूरे टीकाकरण प्रोसेस की मॉक ड्रिल की गयी। ज्ञात हो, कि जिला गौतम बुद्ध नगर में तीन हॉस्पीटल इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए चुने गये जिनमे से एनटीपीसी दादरी हास्पीटल एक है।यह कार्य एसीएमओ नोएडा एवं प्रभारी दादरी जिला हॉस्पीटल डा. शिरीश जैन ने उनकी टीम और एनटीपीसी दादरी हास्पीटल की इस कार्य हेतु गठित टीम के द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। अगले चरण में टीकाकरण अभियान का प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का अवलोकन अतिरिक्त निदेशक, डा रेनु ग्रप्ता द्वारा किया गया जिसमें प्रक्रिया के सभी इंतजाम की प्रशंसा की । इस अवसर पर डा. लक्ष्मी गोयल, सीएमओ इंचार्ज एनटीपीसी दादरी हॉस्पीटल, एवं डा आलोक कुमार एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know