ऑटो की टक्कर से व्रद्ध महिला घायल!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
फफूंद /औरैया:-नगर के दिबियापुर रोड पर सुबह टहलने निकली व्रद् महिला को सामने से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह नगर के चमनगंज नई बस्ती निवासी छोटी बिटिया पत्नी मूलचंद टहलने के लिए दिबियापुर रोड पर जा रही थी तभी गैस एजेंसी के पास पहुंचते ही दिबियापुर की तरफ से आ रहे आटो ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती
कराया जहां से डाक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
कराया जहां से डाक्टरों ने गम्भीर अवस्था को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know