बिना मास्क के घूम रहे लोगो को चेतावनी! - .

Breaking News

बिना मास्क के घूम रहे लोगो को चेतावनी!

                उत्तर प्रदेश न्यूज21
सहायल औरैया ।।।   शुक्रवार को थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने थाने का चार्ज लेते ही कस्वे में रूट मार्च किया ,साथ ही कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को चेतावनी दी ,इसके बाद मयफोर्स के साथ थानाध्यक्ष ने सरकारी शराब के ठेकों पर भीड़भाड़ लगाए लोगो को कड़ी चेतावनी दी साथ ही लोगो को डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की ,।थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने लोगो से कहा कि लॉक डाउन का पालन करे ,साथ लोगो को घर से बाहर कम से कम निकलने की सलाह दी ,वही साथ ही लोगो को सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की ।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know