एनटीपीसी औरैया का प्रयास , विद्युत उत्पादन और कोविड संक्रमण की रोकथाम साथ - साथ!
समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया । परियोजना केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुये निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पूरी तत्परता से प्रयासरत है । कोविड के प्रभाव होते हुये भी हमारी औरैया परियोजना ने 99.64 प्रतिशत उपलब्धता दी है और इसके चलते हमें निरंतर शेडयूल भी प्राप्त हुआ है । बीते 5 अप्रैल 2020 को ग्रिड की स्थिरता के लिये परियोजना द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया । इस कोविड समय में हमारा औरैया स्टेशन अप्रैल , 2020 से लगातर चलते हुये अभी तक 272.3819 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करके देश को प्रकाशवान बनाये रखने में अपना यथोचित योगदान दे रहा हैं । हमारी परियोजना कोविड महामारी से निपटने के लिये अनेक राहत कार्यो में जिला प्रशासन को मद्द करते हुये अहम भूमिका निभा रही है । एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व नीति के अन्तर्गत औरैया परियोजना द्वारा जिला प्रशासन को दिवाकर कौशिक , परियोजना प्रमुख ( औरैया ) तथा वन्दना चतुर्वेदी , अपर महाप्रबन्धक ( मानव संसाधन ) की उपस्थिति में परियोजना द्वारा भेजी गयी स्वास्थ्य रक्षक सामग्रियों जिसमें 1 टन कीटनाशक , 5 स्प्रे मशीन , 850 पैकिट , डेटोल हैण्डयॉश , 1000 हजार एन्टीसेप्टिक साबुन के पैकिट इत्यादि सम्मलित थे । इसके साथ ही साथ एनटीपीसी औरैया प्रबन्धन द्वारा 2500 फेस मास्क , 422 लीटर हेण्डसेनीटाइजर , 364 पीपीई किट , 140 वी.टी.एम. एवं 02 थर्मल स्केनर भी प्रदान किये गयें । जागृति महिला मण्डल के सौजन्य से भी परियोजना प्रभावित ग्राम जमुहों में 125 गरीब परिवारों को खाद्य राशन सामग्री के पैकिट प्रदान किये गयें । एनटीपीसी प्रबन्धन , औरैया जनपद के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बनाये हुये है एवं अभी हाल ही में जिला प्रशासन औरैया के माध्यम से अन्तराम टोल प्लाजा के समीप प्रवासी श्रमिकों को स्नेकस पैकिट वितरित किये गये । परियोजना में सभी आवश्यक कार्य सार्वजनिक दूरी बनाकर ही किये जा रहें हैं । औरैया परियोजना के स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड -19 से निपटने के लिये यथोचित तैयारी के साथ मानक संचालन प्रक्रिया ( SOP ) बनाकर सबको साझा किया है , जिसे सभी कर्मचारी , संविदा श्रमिकों और टाउनशिप निवासी अनुसरण कर रहे हैं । एनटीपीसी औरैया स्टेशन कोविड -19 संक्रमण से निपटने के लिये टाउनशिप गेट से लोगों के आवागमन को पूर्ण नियंत्रण में रखा है ।
हमारी जागृति महिला मण्डल और अन्य कर्मचारीगण , यूनियन , एसोसियेशन , क्लब समूह के प्रतिनिधि कोरोना योद्धाओं जैसे डाक्टर्स , नर्सेस , सीआईएसएफ , आईसीएच , हाउसकीपर स्टाफ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे है । हमारी परियोजना अपने नैगम सामाजिक दायित्व नीति के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित ग्रामों एवं उसके आस - पास क्षेत्र में लोगों के समुचित विकास तथा जनहित कल्याणकारी कार्यो के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने में सदैव प्रयत्नशील रही है तथा भविष्य में भी जरूरतमंदों के सहायतार्थ तत्पर रहेगी । एनटीपीसी औरैया प्रबन्धन ने 30 मई , को " हिन्दी पत्रकारिता दिवस " के सुअवसर पर जनपद के प्रेस प्रतिनिधिओं से वर्तालाप हेतु आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक ने सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हुये उनको सम्मान स्वरूप कोविड सुरक्षा किट प्रदान की ।
एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ - साथ एनटीपीसी राष्ट्र की प्रगति के लिये समर्पित रही है तथा देश को निरंतर शक्ति सम्पन्न बनाने के लिये सदैव प्रतिबद्ध है । लॉकडाउन और सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी सभी सरकारी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये , एनटीपीसी अपने सभी पावर स्टेशनों में निरंतर कर्मचारियों की अपेक्षित संख्या के साथ काम कर रहें हैं ।
एनटीपीसी लिमिटेड ने पी.एम. केयर्स फन्ड में 250 करोड़ रूपये का योगदान दिया एवं कर्मचारियों के वेतन से 7.50 करोड़ भी पी.एम. केयर फन्ड में जमा किये गये । इसके अलाया , लगभग 20.07 करोड़ रूपये सीधे कम्पनी की विभिन्न ईकाइयों द्वारा खर्च / प्रतिबद्ध किये गये हैं । एनटीपीसी स्थित अस्पतालों को मरीजों की देख - भाल के लिये सुचारू रूप से तैयार किया गया है तथा किसी भी आपदा से निपटने के लिये मॉकड्रिल की जा रही है और पीपीई किट , मास्क दस्ताने और सैनिटाइज़र की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । एनटीपीसी की सभी परियोजनायें अपने - अपने स्तर पर राहत कार्यो में अपना विशेष योगदान देते हुए कामयाबी की नई बुलंदियों छू रही हैं । एनटीपीसी ने असाधारण परिचालन क्षमता को प्रदर्शित करते हुए तीन थर्मल स्टेशन विंध्याचल , तालचर कनीहा तथा सीपत ने शतप्रतिशत पी.एल.एफ. प्राप्त किया है ।
ऊर्जा उत्पादन के अतिरिक्त एनटीपीसी कोविड -19 के मध्यनजर राशन और चिकित्सीय सहायता प्रदान करके अल्प - वंचित वर्ग और प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों में एक समृद्ध योगदान दे रही है । एनटीपीसी देश भर में अपने सभी प्रतिष्ठानों और बिजलीघरों में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुये कोविड -19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कर रही है । वर्तमान समय में एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता 62,110 मेगावाट है । एनटीपीसी के पास 25 कोयला संयत्र , 24 जेवी पावर स्टेशन , 7 संयुक्त चक्रीय गैस / तरल ईधन , 1 हाइड्रो एवं 13 नवीकरण सहित कुल 70 स्टेशन है ।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know