ग्राम समाज की भूमि पर प्रधान के रिस्तेदारो ने किया अवैध कब्जेदारी मकान निर्माण जबरन किया गया चालू! - .

Breaking News

ग्राम समाज की भूमि पर प्रधान के रिस्तेदारो ने किया अवैध कब्जेदारी मकान निर्माण जबरन किया गया चालू!

     संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश
                          न्यूज़ 21 
मौरावां उन्नाव - जनपद उन्नाव के ब्लाक हिलौली ग्राम सभा संदाना में मौजूदा ग्राम प्रधान योगेंद्र द्विवेदी के रिश्तेदार शिवदत्त त्रिपाठी ग्राम पाठकपुर  असोहा उन्नाव द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व पहले आमजन को गुमराह कर बाल शिशु मंदिर स्कूल  बनवाकर ग्राम समाज आबादी संख्या 1459 भूमि पर जबरन निर्माण कर 1, 2 साल स्कूल चलाने के उपरांत स्कूल को निजी उपयोग हेतु भूसा भर दिया वहीं पर आमजन  पीढ़ी दर पीढ़ी से घुर डाल रहे थे उसमें आपत्ति कर दिनाँक 15,3,2020 को जेसीबी के माध्यम से जबरन घूरो को हटवा दिया और लॉक डाउन के चलते अवैध तरीके से निर्माण करवा दिया रोकने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी ग्रामीणों के चेहरों में दिखा आक्रोश का माहौल तत्काल में 112 डायल कर मौके पर पहुंची लेकिन 112 द्वारा कोई सुनवाई ना होने के बावजूद आमजन पर शिवदत्त त्रिपाठी ने 112 जाने के बाद ग्रामीणों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया और जबरन ग्राम समाज आबादी भूमि में मिट्टी डलवाने लगा सूचना पर पहुची थाना मौरावा पुलिस व लेखपाल द्वारा काम रुकवाने का आदेश दिया गया निर्माण रोकने के बाद शिवदत्त के सोपोत्र अर्चित द्वारा चंद्र प्रकाश को जबरन जान से मारने की धमकी दी सूत्रों के अनुसार आपको बताते चलें कि शिवदत्त त्रिपाठी पुत्र रामकृष्ण जोकि ग्राम पाठकपुर असोहा उन्नाव निवासी हैं लेकिन दबंग ग्राम प्रधान संधाना की तानाशाही की आड़ में लगभग 8 ,9 साल पहले ग्राम समाज आबादी संख्या 14 59 लगभग 3 बीघे के रकबे में से अवैध तरीके से 2 बिस्वा रोड पर अधेड़ व्यक्ति को जमीन बेच दी गई सरकार को भनक तक नहीं लगने दी अब यह देखना है कि शासन व प्रशासन दबंग व्यक्ति के साथ क्या भूमिका निभाती है इस संबंध में 25 व ,29 मार्च 2020 को जनसुनवाई शिकायत व एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया गया बेबस आमजन ने लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित, दिनेश चंद ,सुरेश चंद, रामनरेश, रामकली, पुतान सिंह,व अन्य ग्राम निवासी संदाना उन्नाव

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know