पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से किया फायर!
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से रिवाल्वर , कारतूस , मोबाइल फोन , मोटर साइकिल व वैग किया बरामद
फोटो परिचय। मामले का खुलासा करते सीओ सिटी व मौजूद अभियुक्त एवं पुलिस बल एवं बरामद सामान
समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर । पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ के कुशल मार्ग दर्शन में औतों ग्राम प्रधान के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर कारतूस व अन्य सामान की चोरी की घटना के संबंध में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में चोरी की गई रिवाल्वर व 10 कारतूस 32 बोर एवं एक खोखा कारतूस 32 बोर एवं एक सैमसंग मोबाइल के अलावा एक तमंचा देशी , एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ ही 12 अन्य मोबाइल बरामद किये हैं। इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को पकड़ने में कामयावी हासिल की है। घटना का खुलासा सीओ सिटी ने किया है।
क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्रनाथ ने घटना का खुलासा करते हुए दिबियापुर थाने में इंस्पेक्टर ए के विश्वकर्मा की उपस्थिति में बताया कि थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम औतों के प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार के घर से चोरों ने विगत दिनों लाइसेंसी रिवाल्वर , कारतूस व अन्य सामान चोरी कर लिया था। जिसके लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे कस्बा दिबियापुर के गुंजन टॉकीज के समीप चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल से आ रहे दो लोगों को पुलिस पार्टी ने पकड़ने का प्रयास किया। तभी उन लोगों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस पार्टी ने घेरा बंदी करते हुए कांशीराम कॉलोनी मोड़ पर बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। नाम पता पूछे जाने पर उन लोगों ने अपने नाम नीरज कुमार पांडे पुत्र राम करन पांडे निवासी ग्राम मुसावली थाना इकदिल जनपद इटावा हाल निवास उमरी थाना दिबियापुर औरैया व देवा पुत्र दीपू निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा थाना दिबियापुर बताया है। पुलिस टीम ने नीरज के कब्जे से एक अदद देशी कट्टा व एक खोखा और एक जिंदा कारतूस के अलावा 12 अदद मोबाइल , प्रधान प्रतिनिधि का मोबाइल फोन सैमसंग तथा एक मोटर साइकिल होंडा डाउन बरामद की है। इसी तरह से देवा के कब्जे से भी तमंचा कारतूस तथा ट्रॉली बैग बरामद किया हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गये दोनों लोगों ने ग्राम औतों में हुई चोरी की घटना को कबूल किया है। और बताया कि हम रात्रि में घरो से लोगो के मोबाईल चोरी करके इन्हें बेचकर अपना शौक पूरा करते है और बाइक के बारे में बताया कि यह बाइक मेरा चुंगी फाटक इटावा से चोरी किया था और बाइक से ही हम लोग चोरी करते है । सीओ सिटी औरेया ने बताया की पकड़े गए नीरज के खिलाफ जसवंत नगर ,इकदिल ,इटावा व जीआरपी इटावा में कई अपराधिक मामले दर्ज है और यह एक मामले में पैरोल होने पर जमानत से जेल से छूटकर आया है वही दिबियापुर थाने में पकड़े गये लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की साथ ही विभिन्न संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है , तथा कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया । वही ये दोनों शातिर अपराधी है । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से निरीक्षक निर्भय चन्द्र , उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर , उप निरीक्षक मूलेंद्र सिंह , उप निरीक्षक राम खिलाड़ी के अलावा कांस्टेबल नरेंद्र , कुलदीप व करन सिंह के अलावा सामान बरामद कराने वाली टीम निरीक्षक आलोक दुबे , उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह , कांस्टेबल भरत सिंह , अजय सिंह , स्वाट टीम औरैया कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार , मनीष कुमार व दीपक कुमार सर्विलांस सेल शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know