कोरोना महामारी के निवारण हेतु जिले में किया गया 2400 घरों में गायत्री यज्ञ!
उ त्तर प्रदेश न्यूज21 समाचार संपादक अमित च तुर्वेदी
दिबियापुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के दिशानिर्देश में कोरोना वायरस महामारी के निवारण के लिए आज सुबह 9 से 12 बजे के बीच सामूहिक आध्यात्मिक प्रयोग किया गया जिसके तहत पूरे विश्व मे एक साथ एक समय पर अपने अपने घर में स्वयं से गायत्री यज्ञ किया। जिला समन्वयक गायत्री परिवार डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अपने अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया है और औरैया जिलें की दिबियापुर, औरैया, बिधूना, अछल्दा, अजीतमल, मुरादगंज, कुदरकोट, गेल गांव, बूढ़ादाना, नवीमोहन, एनटीपीसी आदि शाखाओं के लगभग 2400 परिजनों ने अपने अपने घरों पर यज्ञ किया जिसमें गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी गई। उन्होंने ये भी बताया कि आयुष विभाग द्वारा ये प्रमाणित किया जा चुका है कि यज्ञ के धुएं से वातावरण सैनिटाइज होता है और कोरोना के विषाणु समाप्त होते है। आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों में औरैया से सुरेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप कुमार अवस्थी अछल्दा से मनोज कुमार गुप्ता, लायक सिंह, बिधूना से मनोज श्रीवास्तव, एन एस तोमर, ऐरवाकटरा से राम नारायन यादव, सत्यपाल कुशवाह, भाग्यनगर से सुनीता तोमर, विद्याराम पाल, राजेंद्र बहादुर तोमर, सहार ब्लॉक से सहदेव सिंह यादव, लाखन सिंह राजपूत, अजीतमल से वीरेंद्र दुबे व दिबियापुर से चंद्रा देवी शर्मा, जावित्री देवी, विश्वनाथ गुप्ता, अजय कुमार श्रीवास्तव, जगत नारायन आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know