दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित! - .

Breaking News

दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित!

                   उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम पटना खुर्द निवासी एक युवक ने थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम मोड़ा देव निवासी अपनी बहन के ससुराली जनों पर बहन से अतिरिक्त दहेज मांगने व मारपीट कर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
 क्षेत्र के ग्राम पटना खुर्द निवासी शशि देव पुत्र मदन सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बहन लवली की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जनपद इटावा थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम मोडा देव निवासी कप्तान के पुत्र अवनीश के साथ विगत वर्ष की थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन की ससुरालीजन उसकी बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग उसकी बहन को आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसी के चलते ससुराली जनों ने उसकी बहन को गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने आरोपित पति व ससुर के अलावा जेठ कल्लू , देवर विपिन व सास विमला निवासीगण उपरोक्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know