चार अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाएं!
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौरा , बंजारन डेरा , पूर्वा डोरी व पूर्वा रहट में मारपीट की घटनाएं घटित हुई है। पीड़ितों ने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र की ग्राम जौरा निवासी कुंवर पाल निषाद पुत्र राम शंकर निषाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 28 मई को वह गांव में ही था। उसी समय गांव के ही लाल सिंह , पूती व भूरे पुत्रगण तुलई निषाद व तुलई निषाद आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे , जब उसने गालियां देने का विरोध किया तभी उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसी प्रकार क्षेत्र के ग्राम बंजारा डेरा निवासी लाल सिंह पुत्र मथुरा सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को वह गांव में ही था। उसी समय गांव के ही ओमकार सिंह , सुभाष व रावल पुत्रगण अज्ञात आ गये , और उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। इसी तरह से क्षेत्र के ग्राम पूर्वा डोरी निवासी अमर सिंह पुत्र भगवान दीन ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गत 27 मई की शाम करीब 7 बजे वह गांव में ही था। उसी समय गांव के ही रवि बाबू , रामचंद्र , जय चन्द्र व संदीप पुत्रगण प्रमोद कुमार आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , तभी उन लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया ।इसी प्रकार से क्षेत्र के ग्राम पूर्वा रहट में प्रथम पक्ष के जगदीश बाबू पुत्र लज्जाराम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर था। उसी समय गांव के ही सोनेलाल पुत्र चरन सिंह , राधे श्याम पुत्र अशोक कुमार , रूबी पत्नी राधे श्याम व राज कुमार पुत्र चरन सिंह आ गये , और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया तभी उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह से इसी गांव के निवासी दूसरे पक्ष के राज कुमारी पत्नी चरन सिंह ने दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार की शाम करीब पौने 8 वह अपने घर के दरवाजे पर थी। तभी गांव के ही लज्जाराम व विकास , जगदीश एवं मिथलेश पुत्रगण लज्जाराम आ गये , और उसके व उसके व उसकी पुत्रवधू रूवी के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने से उन लोगों को रोका , तभी उन लोगों ने उसे एवं उसकी पुत्रवधू को मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त मारपीट की घटनाओं के पीड़ितों की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामले की एनसीआर दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know