गृह कलह से तंग महिला ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या - .

Breaking News

गृह कलह से तंग महिला ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

गृह कलह से तंग महिला ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या

पति व ससुर शराब पीने के आदी पति करता था अक्सर मारपीट

बिधूना,औरैया। पुर्वा पीताराम रुरूगंज में गृह कलह से तंग आकर एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है। मृतक महिला का पति व ससुर शराब पीने का आदी बताया गया है और पति द्वारा अक्सर उसकी मारपीट करने की भी चर्चा आम  है। घटना से मृतका के चार मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र की रुरुगंज चौकी के अंतर्गत आने वाले पुर्वा पीताराम रुरुगंज निवासी देवेंद्र कुमार राजपूत की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व बेला थाना क्षेत्र के ग्राम नया पुर्वा गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय गायत्री देवी के साथ हुई थी उसके तीन पुत्र शिवम 11 वर्ष डब्बू 7 वर्ष सत्यम 2 वर्ष व 4 वर्ष की पुत्री मानवी है। बताया गया है कि गायत्री देवी के पति देवेंद्र व ससुर राम प्रकाश शराब के आदी है और अक्सर वाद-विवाद करते थे साथ ही देवेंद्र अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था और बीती रात भी पति देवेंद्र ने शराब पीकर पत्नी के साथ वाद विवाद मारपीट की थी जिसकी शिकायत 112 पर की गई थी और सूचना पर पीआरबी पहुंची थी और समझा बुझकर लौट आई थी। इसके बाद सभी लोग घर के बरामदे में सो गये, लेकिन जब देवेंद्र की सुबह लगभग 6 बजे आंख खुली तो गायत्री देवी बिस्तर पर मौजूद नहीं थी और जब उसने कमरे के जंगले से झांक कर देखा तो उसकी पत्नी गायत्री देवी साड़ी के सहारे कमरे के कुंदे में गले में फांसी के फंदे पर झूल रही थी। जिसे देखकर उसके होश उड़ गये और उसने आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतार लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह कोतवाल बिधूना श्रीकेश भारती, चौकी प्रभारी रुरुगंज मूलेंद्र सिंह चौहान तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना करने के साथ विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की। मृतका के शरीर पर चोटों के भी कुछ निशान मिले बताए गये हैं। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मृतका के पति व ससुर शराब की आदी बताए गए हैं और शराब पीकर अक्सर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है वहीं तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know