पुलिस ने कैसे बचाई राष्ट्रीय पक्षी की जान देखें खबर - .

Breaking News

पुलिस ने कैसे बचाई राष्ट्रीय पक्षी की जान देखें खबर

आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमला,मोर घायल,माधौगढ़ पुलिस ने बचाई मोर की जान

उत्तर प्रदेश न्यूज़21 संवाददाता महेन्द्र गौतम

माधौगढ़ जालौन

आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर अचानक हमला कर दिया जिससे मोर बुरी तरह घायल हो गई, आवारा कुत्तों के मुंह से माधौगढ़ पुलिस ने दौड़कर बचाई जान, मामला माधौगढ़ कोतवाली का है। जहां आवारा कुत्तों का आय दिन आतंक बढ़ता जा रहा है। आज दिन सोमवार को आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी के ऊपर अचानक से हमला कर दिया जिससे मोर घायल हो गई माधौगढ़ पुलिस ने कुत्तों के मुंह से दौड़कर राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई, मोर का इलाज करवाया गया और वन विभाग की टीम को दी सूचना मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर को अपने कब्जे में लेकर कहा आगे भी मोर का इलाज जारी रहेगा जब तक वह स्वस्थ नही होती।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know