साइबर क्राइम थाना जालौन द्वारा 101 लोगों के मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान,मोबाइल हुए बरामद - .

Breaking News

साइबर क्राइम थाना जालौन द्वारा 101 लोगों के मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान,मोबाइल हुए बरामद

एसपी ने उनके मालिको को खोये हुए  मोबाइल वितरित किये 
 
सौरभ त्यागी ब्यूरो जालौन

उरई, जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने आज पत्रकारों को बताया कि यह बेहद खुशी की बात है।  कि पिछले दिनों लोगों के गायब हुए 101 मोबाइल फोन को साइबर क्राइम की टीम नें बरामद कर लिया है। इन्हें आज सभी मोबाइल मालिकों को उन्हें वापस दिया जा रहा है। और उनके चेहरों पर खुशियां लौट आई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले भी साइबर क्राइम की पुलिस बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को उनके माध्यम से दिलवा चुकी है। मोबाइल वापस पाने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। पुलिस अधीक्षक  डॉ ईरज राजा में बताया कि उनकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है। जिसमें खोये हुये मोबाईल मालिक मनोज कुमार यादव, श्याम बोहदपुरा, दीपू क्योंलारी को पुलिस अधीक्षक नें मोबाईल स्वामियों को मोबाईल सुपुर्द किया। मोबाइलो को बरामद कराने वाली टीम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजय सिंह, एस आई विपिन सिंह, साइबर एक्सपर्ट वीर विक्रम सिंह,मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know