बिधूना पुलिस की लापरवाही से चोर हुए बेखौफ - .

Breaking News

बिधूना पुलिस की लापरवाही से चोर हुए बेखौफ

बिधूना पुलिस की लापरवाही से चोर हुए बेखौफ


पंचायत भवन के ताले तोड़कर हजारों रुपए का माल हुआ चोरी


बिधूना औरैया। सरायं प्रथम के ग्राम पंचायत भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर ग्राम पंचायत व जल निगम का लगभग 65000 रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। चोरी की इस बड़ी वारदात से जहां क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस की लापरवाही की भी पोल खुलती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायं प्रथम के ग्राम पंचायत सचिवालय के बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर ग्राम पंचायत भवन में लगे तीन सीलिंग पंखे चार स्टील की कुर्सियां चार मैटी समेत लगभग 10000 रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है वहीं जल निगम की पानी टंकी के चल रहे निर्माण का पंचायत भवन में रखें जनरेटर का डायनुमा दो हिल्टी मशीनें जनरेटर ले जाने वाले चार पहिए ड्रिल मशीन समेत लगभग 55000 रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। पंचायत भवन से कुल 65000 रुपए के माल की चोरी हुई है। रविवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि अमित पाल व जल निगम पानी टंकी के ठेकेदार अवध पटेल निवासी अहमदाबाद गुजरात द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जिस पर उप निरीक्षक मूलेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा घटना की लिखित शिकायत बिधूना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। चोरी की हुई इस बड़ी वारदात से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल रही है वहीं बिधूना कोतवाली पुलिस की लापरवाही की भी पोल खुल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know