अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोडे - .

Breaking News

अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोडे

अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोडे

पूर्व में चोर कर चुके है पंचायत भवन में चोरी

अभी तक नहीं हो सका खुलासा चोरों ने दोबारा दिया घटना को अंजाम

सोती रही पुलिस चोर देते रहे घटना को अंजाम

बिधूना । अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के ताले तोडकर कम्प्यूटर प्रिन्टर समेत हजारों रूपये का सामान पार कर दिया। सुबह पंचायत सहायक ने सामान चोरी देखकर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। 
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर की पंचायत सहायक अन्शू शाक्य ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसकी ग्राम पंचायत पुर्वा मके पंचायत घर स्थापित है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ताले तोडकर उसमें रखा सामान पार कर दिया बताया कि सुबह जब वह पंचायत घर गई तो देखा पंचायत घर के ताले की कुंडी कटी हुई थी अज्ञात चोर कम्प्यूटर के उपकरण, बैटरी, इन्वर्टर, प्रिन्टर, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know