अज्ञात कारणों से टेन्ट की गोदाम में लगी आग - .

Breaking News

अज्ञात कारणों से टेन्ट की गोदाम में लगी आग

अज्ञात कारणों से टेन्ट की गोदाम में लगी आग

सूचना देने के बावजूद लगभग 3 घण्टे देरी से पहुंची फायर बिग्रेड ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

आग लगने से 40 - 50 लाख रूपये की हुई क्षति 

बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चन्दरपुर में अज्ञात कारणों से टेन्ट की गोदाम में आग लग गई। आग लगने से टेन्ट संचालक का लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से टेन्ट संचालक के होश उड गये। जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल आदि की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना देने के बाबजूद लगभग तीन घंटे देरी से दमकलकर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष दिखा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर पीडित गृहस्वामी को ढांढस बंधाया और शासन से आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की।
कस्बे के चंदरपुर निवासी रामनरेश पुत्र मैकूलाल शाक्य शादी समारोह जन्मदिन आदि में टेन्ट लगाने का कार्य करता है। चंदरपुर में ही रामनरेश की टेन्ट की दूकान है। बीती रात्रि अज्ञात कारणों से टेन्ट की गोदाम में आग लग गई। सुबह आग का ववंडर उठते देखकर ग्रामीणों को गोदाम में आग लगने की जानकारी हुई। आग लगी देख टेन्ट संचालक बदहवास हो उठा। मौके पर पहुंचे आस पास के ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को जानकारी दी औैर सबमर्सिबल आदि की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया। तक तक सारा सामान जलकर राख हो गया। तीन घंटे देरी से दमकलकर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह व कोतवाल ललित कुमार ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया। अग्निपीडित टेन्ट संचालक रामनरेश ने बताया कि आग लगने से रजाई, गददा, टेबिलेें, कनातेें, पाण्डाल फर्श, डीजे आदि सामान सहित 40-50 लाख रूपये का नुकसान हो गया। जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये और अग्निपीडित रामनरेश को ढांढस बंधाया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लवगीत कौर भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने से हुई आर्थिक क्षति का प्राक्कलन तैयार कर शासन रिपोर्ट भेजी जायेगी। ग्रामीणों ने अग्निपीडित गृहस्वामी को शासन से आर्थिक मदद देेने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know