टैम्पो का इन्जार कर रही महिला के ऊपर चढ़ा टैक्टर मौके पर मौत - .

Breaking News

टैम्पो का इन्जार कर रही महिला के ऊपर चढ़ा टैक्टर मौके पर मौत

टैम्पो का इन्जार कर रही महिला के ऊपर चढ़ा टैक्टर मौके पर मौत

औरैया से दवा लेकर अपने पति के साथ थी, महिला

फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के ककोर फफूंद मार्ग पर सल्लाहपुर के पास में गाड़ी का इन्जार कर रहे दम्पत्ति को टैक्टर ने चढ़ा दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर (डेरा बंजारन) निवासी 60 वर्षीय रेवती देवी अपने पति यशपाल नायक के साथ में दवा लेने के लिए औरैया गई हुई थी, दवा लेकर टैम्पो से वापस आरही थी, टैम्पो से ककोर फफूंद मार्ग पर स्थित सल्लाहपुर गांव में उतर गई और घरेलू सामान लेकर रोड के किनारे बैठ कर गाड़ी का इन्जार करने लगी। तभी गांव से थ्रेसर  लगा टैक्टर फफूंद की तरफ गेंहू काटने के लिए जारहा रहा था, तभी टैक्टर बुजुर्ग महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत को देख पति रोने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आगये। तब तक टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे सीओ अजीतमल भरत पासवान ने जांच पड़ताल करने के वाद परिजनों को ढाढस बंधा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के चार पुत्र है सभी की शादी हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know