उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता /औरैया: उत्तर प्रदेश का खाद्य विभाग लगातार लगातार मिष्ठान विक्रताओं पर मिठाइयों में गड़बड़ियों को लेकर कार्रवाई कर रहा, लेकिन ऐसे मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में होली के त्योहार पर विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया में देखने को मिला है. यहां खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां अधिकारियों की टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान कई व्यापारी अपनी दुकान बंद कर भागते नजर आए.