कोतवाली को महिलाओं ने बनाया अखाड़ा - .

Breaking News

कोतवाली को महिलाओं ने बनाया अखाड़ा

कोतवाली को महिलाओं ने बनाया अखाड़ा 

पुलिस का महिलाओं में नहीं दिखा खौफ पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट

बिधूना । कस्बे के बेला रोड बाईपास सास बहू की मारपीट हो गई। मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामे का लोगों ने वीडियो बना लिया। मामल कोतवाली पहुंचने पर भी सास बहू पुलिस की मौजूदगी में भी भिड गई। बमुश्किल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को शान्त कराया गया । पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं को पुलिस अभिरक्षा में बैठाया गया है। 
कस्बा के मोहल्ला नवीन वस्ती साकिरा के पुत्र अफजल की शादी बेला क्षेत्र निवासी रानी से हुई थी। शादी के बाद दोनों पक्षों में आपसी विवाद बढ गया। शुक्रवार को कस्बे के बेला रोड बाईपास के समीप सास बहू में मारपीट हो गई। मामला कोतवाली पहुंचने पर महिलायें पुलिस की मौजूदगी में ही भिड गई और आपस में मारपीट करने लगे। बुमश्किल महिला सिपाहियों ने महिलाओं को मारपीट करने से रोका । पुलिस ने बताया कि महिलाओं को हिरासत में लिया गया जांचकर कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know