महिलाओं के जेवरात लूटकर मारपीट करने के मामले में पहुँचे आईजी - .

Breaking News

महिलाओं के जेवरात लूटकर मारपीट करने के मामले में पहुँचे आईजी

महिलाओं के जेवरात लूटकर मारपीट करने के मामले में पहुँचे आईजी 

बिधूनाः
शुक्रवार की रात  बेला बिधूना मार्ग पर बंथरा बाज़ार के पास सड़क किनारे  मकान में रह रहे किरायेदार के यहां अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीटकर लूटपाट की थी इस दौरान घायल हुए लोगो को पुलिस ने सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया था। मामले में उक्त मामले में अभी तक कोई कार्यवाही न होने के बाद आईजी रेंज कानपुर ने घटना स्थल का मुआयना कर पीड़ितों के बयान दर्ज किए।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड जिला के गांव रूरई निवासी मूंगाराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बीते कई वर्षों से बेला बिधूना मार्ग पर बंथरा बाजार के पास श्यामपाल के मकान में रहकर पानी पूरी बेंचने के लिए रह रहे थे।मेरे यहाँ और युवक इटावा जनपद के शिवपुरी निवासी मुकेश कुमार भी रहता था। शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए थे और मारपीट करना शुरू कर दिया था। शोरगुल सुनकर आई  पत्नी उमा के साथ भी मारपीट कर दी। चीखपुकार के बाद मुकेश व उसकी पत्नी बबली व मां रुक्मिणी पहुंच गए। बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी थी। बदमाशों ने तीनों महिलाओं के जेवरात भी छीन लिए थे पुलिस ने सभी को घायलों को सीएचसी में भेजा था।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश, बबली,उमा को सैफई रेफर कर दिया गया था। इसके बाद बदमाशों ने गांव पुसौली में सुनील व खरगपुर में राजीव के यहां वारदात करने का प्रयास किया था।मामले को संज्ञान में लेने के बाद शनिवार को  पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई थी। बुधवार को कानपुर रेंज आईजी प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know