औरैया में युवक की स्कूटी अनियंत्रित होने से युवती की हुयी मौत व युवक की हालत गंभीर-जानिए पूरा मामला - .

Breaking News

औरैया में युवक की स्कूटी अनियंत्रित होने से युवती की हुयी मौत व युवक की हालत गंभीर-जानिए पूरा मामला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता बिधूना । अपने दिव्यांग पति के साथ स्कूटी से आ रही महिला की स्कूटी फिसल गई। स्कूटी फिसलने से दम्पति गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को बिधूना ले आये। 
    दिव्यांग दलवीर सिंह  अपनी पत्नी 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के साथ मंगलवार को एटा जनपद के गांव सूरजपुर स्कूटी से होली का त्योहार मनाने गए थे। शुक्रवार को बिधूना वापस आते समय किशनी के पास स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे स्कूटी सवार दंपती गिर गए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घायल दिव्यांग पति को राहगीरों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर मौजूद चिकित्सक द्वारा  उपचार किया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के बिधूना ले आए। महिला के बेटे दुर्गांशूएशिवांशू समेत  का रोरोकर बुरा हाल था। कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know