डा़ राममनोहर लोहिया की 113 वीं जयंती मनाई गई
डा़ राममनोहर लोहिया की 113 वीं जयंती मनाई गई
बिधूना औरैयाः
प्रखर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया के 113 वी जयंती बडे ही धूमधाम से मनाइ गई। इस मौके पर माला गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गुरुवार को समाजवेसिका माला गुप्ता के नेतृत्व में समजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया का 113 वीं जयंती के आयोजन के दौरान उनके बिचारों को व्यक्त किया गया और कहा कि राममनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दिया था। राममनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण बिरोधियों के बीच में अपार सम्मान हांसिल किया था। इस मौके पर दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,बिधूना विधायक रेखा वर्मा,जिलाध्यक्ष राजवीर यादव,देवेश शाक्य,माला गुप्ता,चुनमुन गुप्ता,लज्जाराम शर्मा,ज्ञानसिंह दादा,लायक सिंह सेंगर,सुशील वर्मा ,सुमन दिवाकर,अरविंद यादव,नीरज गुप्ता,दीपू तिवारी,प्रदीप गुप्ता दीपक गुप्ता सहित सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know