Auraiya news :औरैया मे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सूचना पर सीएमओ ने किया अस्पताल सील-जानिए पूरा मामला - .

Breaking News

Auraiya news :औरैया मे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सूचना पर सीएमओ ने किया अस्पताल सील-जानिए पूरा मामला


उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता बिधूना। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम के दखल देने के बाद सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक ने सोमवार को बेला-बिधूना मार्ग पर खरगपुर स्थित एक निजी अस्पताल में छापा मारा। संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर सीएमओ ने अस्पताल को सील करा दिया।

जिले के अधिकांश क्षेत्रों में निजी अस्पताल, पैथोलॉजी व क्लीनिक संचालित हैं। अधिकांश में न तो मानक पूरे हैं और न ही पंजीकरण है। बीते माह प्रशासन की टीम ने जब निजी अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया था तो कई अस्पताल बिना मानक के मिले थे। इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई और धंधेबाज लोग स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहे। जिले में बिना मानक व पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों की जानकारी किसी ने स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक भेज दी। इसमें बिधूना क्षेत्र में मानक विहीन अस्पताल संचालित किए जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद विभाग में खलबली मच गई। सोमवार को बिधूना क्षेत्र के बंथरा मोड़ के आगे खरगपुर गांव के पास संचालित डॉ.केएस पाल कन्नौजिया के अस्पताल में सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व बिधूना सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने छापामारा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री से सूचना प्राप्त हुई थी। डॉ. केएस पाल कन्नौजिया के अस्पताल पर छापा मारा गया। इसमें पता चला कि डॉ. कश्मीरी, डॉ.कन्नौजिया अवैध रूप से अस्पताल चला रहे थे। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है। साथ ही कोई मानक भी पूरे नहीं मिलें थे। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में कोई मरीज नहीं मिला, लेकिन दवाइयां व उपकरण मिले हैं। उन्हें सील कर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know