Auraiya news : औरैया मे अज्ञात कारणों से महिला फंदे पर झूली, घर पर अकेली थी मृतका- जानिए पूरा मामला - .

Breaking News

Auraiya news : औरैया मे अज्ञात कारणों से महिला फंदे पर झूली, घर पर अकेली थी मृतका- जानिए पूरा मामला


उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया 
औरैया जिले में फफूंद कस्बे के भराव मोहल्ले में महिला ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद फांसी लगा ली। घटना के वक्त पति व मां मजदूरी करने गए थे। किसी काम से दोपहर में पति लौटा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देख अवाक रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।

कानपुर देहात के पिंडार्थू निवासी प्रमोद की शादी 20 वर्ष पहले फफूंद कस्बे के मोहल्ला भराव निवासी रामशंकर की बेटी रीना (40) के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मृतका अपने पति को साथ लेकर मायके में रह रही थी। सोमवार दोपहर रीना का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पति प्रमोद ने बताया कि वह व उसकी सास खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे।
बच्चे व पत्नी को वह घर पर छोड़ गया था। 10 बजे के करीब वह किसी काम से घर आया तो बरामदे की छत के कुंडे में साड़ी के सहारे पत्नी का शव लटका देखा। शोर मचाने पर पड़ोसी भी आ पहुंचे। महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know