विरासत के नाम पर लेखपाल ने मृतक के पुत्र से मांगे दस हजार रुपए - .

Breaking News

विरासत के नाम पर लेखपाल ने मृतक के पुत्र से मांगे दस हजार रुपए

विरासत के नाम पर लेखपाल ने मृतक के पुत्र से मांगे दस हजार रुपए

चार हजार रुपया पहले लेकर देते रहे झांसा
राजस्व विभाग में भ्रटाचार का मामला।

कंचौसी औरैया

सहार ब्लॉक के ग्राम लछियामऊ मनेपुर निवासी जयवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता देवराज सिंह परमार का निधन छह साल पहले सन 2017 में हो गया था और इसके बाद उसने ग्राम पंचायत मधवापुर में कार्यरत लेखपाल पंकज सविता से मुलाकात की ओर पिता की विरासत हम सभी भाइयों के नाम करने के लिए कहा।विरासत के नाम पर लेखपाल ने दस हजार रूपये की मांग की।पीड़ित ने बताया के मैने लेखपाल को चार हजार रूपये नकद देकर विरासत की कार्यवाही पूरा करने के लिए कहा और इसके बाद पीड़ित की पत्नी बीमार पड़ गई और कुछ दिनों बाद पत्नी बीना की मृत्यु हो गई लेकिन लेखपाल बराबर बाकी छह हजार रूपये की मांग करते रहे। तंगी के कारण पीड़ित उन्हें छह हजार रूपये नही दे सका और इसके पश्चात पीड़ित के एक भाई हरगोबिंद की भी मृत्यु हो गई लेकिन विरासत के नाम पर लेखपाल बराबर रूपये मांगते रहे लेकिन कोई काम नही किया । अब लेखपाल ने काम करने से मना कर दिया जब पीड़ित ने रूपये लौटाने को कहा तो वह उसे फसाने की कह रहा है 
 परेशान जयबेंद्र ने लेखपाल पंकज के खिलाफ एस डी एम बिधूना लवगीत कौर को शिकायती पत्र देकर लेखपाल विरासत दर्ज न करने की जांच कर कार्यवाही की मांग की है  वही लेखपाल पंकज सविता इसे झूठा बताकर उसे फसाये जाने की बात कह रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know