भिखरा गौशाला बनी मौत शाला,जिम्मेदार बेखबर - .

Breaking News

भिखरा गौशाला बनी मौत शाला,जिम्मेदार बेखबर

भिखरा गौशाला बनी मौत शाला,जिम्मेदार बेखबर

- आएदिन भूख प्यास व सर्दी से बीमार होकर दम तोड़ रहे मवेशी

बिधूना,औरैया। भिखरा गौशाला में गुरुवार को एक गाय की मौत हो गई है। वहीं गाय को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया। गौशालाओं में  मवेशी की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है ।   
            विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत भिखरा में स्थित अस्थाई गौशाला में गुरुवार को एक गाय की मौत हो गई है।  गोवंश को गौशाला प्रबंधन द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर उसे आनन-फानन में दफना दिया गया है। गौशालाओं में गोवंश के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है गत दिवस क्षेत्र की डोंडापुर गौशाला में भी 2 मवेशी की एक ही दिन में मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि गौशालाओं में भूख प्यास व सर्दी के चलते मवेशी मर रहे हैं।आयेदिन मवेशियों की हो रही मौतों के बाद के बाद जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं।वहीं अधिकारी गोशालाओं का उचित प्रबंध न करने की बजाय मौत की संख्या दबाने में लगे रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know