अराजक तत्वों ने मांगी रंगदारी - .

Breaking News

अराजक तत्वों ने मांगी रंगदारी

अराजक तत्वों ने मांगी रंगदारी

 मना करने पर दी जान से मारने की धमकी

अध्यापक ने लगाई मदद की गुहार

दिबियापुर,औरैया। औद्योगिक नगर दिबियापुर में एक रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। जहां अराजकतत्वों ने एक शिक्षक को धमकाया गया है। शिक्षक लालजी अवस्थी ने बताया विगत कई दिनों से मैं अपने विकास कुंज प्लॉट पर काम करा रहा था। 1 सप्ताह से ज्यादा काम चल रहा था लेकिन आज दबंगों ने आकर काम बंद कराने की धमकी दी। तभी  पुलिस के सामने अराजकतत्वों ने शिक्षक को गाली दी।जिसका खुलासा खुद ही शिक्षक लालजी अवस्थी ने किया।
     शिक्षक लालजी अवस्थी का कहना है मैं अपने विकास कुंज प्लॉट में काम करा रहा था। उसी समय राजू खान, अशोक कुमार पुत्र हाकिम सिंह व बंटी प्लाट पर आए, और धमकी देकर अवैध वसूली की बात करने लगे। कहा कि यदि पैसे नहीं दोगे तो प्लाट नहीं बनने दिया जाएगा तथा दबंग शिक्षक लालजी के साथ मारपीट पर आमादा हो गये, और शिक्षक लालजी को ढेर सारी गाली- गलौज दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शिक्षक की सुरक्षा कराई। थोड़ी देर बाद फिर दबंग चले गये, कहा कि अब तुम यहां दिखाई दिए तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़ित शिक्षक ने थानाध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया गया। थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह बताया कि उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know