दरोगा व ट्रक चालक के मकानों समेत चार घरों के अज्ञात चोरों ने चटकाए ताले - .

Breaking News

दरोगा व ट्रक चालक के मकानों समेत चार घरों के अज्ञात चोरों ने चटकाए ताले

दरोगा व ट्रक चालक के मकानों समेत चार घरों के अज्ञात चोरों ने चटकाए ताले


 नगदी जेवरात सामान समेत लाखों का माल किया पार मचा हड़कंप 


बिधूना औरैया। अछल्दा कस्बे में बीती रात एक दरोगा व एक ट्रक चालक के सूने पड़े मकानों के समेत चार मकानों के ताले चटका कर अज्ञात चोर जेवरात गृहस्थी का सामान समेत लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए है। चार मकानों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों से नगर व क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा कस्बे के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी एवं कानपुर नगर में ट्रैफिक पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात अवधेश कुमार यादव पुत्र हाकिम सिंह के सूने पड़े मकान के बीती रात ताले तोड़कर  अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर घुसकर अलमारी में रखे जेवरात गैस सिलेंडर इनवर्टर बैटरी पीतल की भगवान की मूर्ति समेत 300000 रुपए से अधिक कीमत का सामान चोरी कर लिया है। इसी तरह इन्हीं चोरों ने इसी मुहल्ला निवासी एवं आगरा में ट्रक चलाने वाले जयवीर सिंह पुत्र भुजबल सिंह के ताला बंद सूने पड़े मकान के ताले चटका कर लगभग 200000 रुपए कीमत के उसकी पुत्रवधू के जेवरात व कपड़े का सामान समेत लगभग 250000 रुपए से अधिक कीमत का माल पार कर दिया है। बाद में इन चोरों ने समीप के श्याम सिंह व अरुण कुमार के मकानों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। चोर श्याम सिंह की दरवाजे पर खड़ी साइकिल भी चुरा ले गए हैं। एक ही रात में चार मकानों में चोरी की हुई घटनाओं की सुबह जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित परिवारों को जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know