विपक्षियों को उनकी भाषा में जवाब देगी योगी सरकार-अपर्णा यादव - .

Breaking News

विपक्षियों को उनकी भाषा में जवाब देगी योगी सरकार-अपर्णा यादव

विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी कहते थे कि सन्यासी को

संवाद सहयोगी, बिधूना (औरैया): विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी कहते थे कि सन्यासी को मठ भेजने का समय आ गया है। उन्हें इसका जवाब प्रचंड बहुमत से योगी सरकार दोबारा बनाकर लोकतंत्र ने दिया है। अब मुख्यमंत्री लट्ठ बजाने का काम करेंगे। विपक्षियों को उनकी भाषा में ही जवाब मिलेगा, जो शुरू भी चुका है। शुक्रवार को बिधूना के रामलीला मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बातें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कही। उन्होंने कहा कि मैं यादव कुल की बहू हूं। मैंने परिवार नहीं छोड़ा है सिर्फ राष्ट्रवाद के लिए पार्टी छोड़ी है।

स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि बतौर भाजपा नेता अपर्णा यादव व कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मौजूद थे। अपर्णा ने मंच संभालते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों को

संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो काम किया और जो कर रही है, वह कोई नहीं कर सकता। विपक्षियों के मंसूबों को जनता समझ चुकी है। इसलिए विधानसभा में भारी मतों से योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी दी। उन्होंने विपक्ष पर शब्दों से प्रहार करते हुए कहा कि योगी सरकार की नीतियों से जनता खुश है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिला। भू-माफिया व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा के अलावा हर क्षेत्र में सरकार के कार्य सराहनीय हैं। इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता एलएस, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य, गोविंद भदौरिया, रामपाल भदौरिया, रघुराज शाक्य, गुड्डू वर्मा, राजेश चौहान, अनिल शुक्ला, सतीश चंद्र गोयल आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know