शिक्षक संघ ने डीएम व बीएसए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ ने डीएम व बीएसए को सौंपा ज्ञापन
औरैया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्यालय समय परिवर्तन व अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव को अलग- अलग ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को संघ के शिक्षकगण ककोर मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्वत को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान अप्रैल माह में धूम व गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में छात्र छात्रायें सुचारू रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। जिससे शिक्षकों को विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है। वहीं संघ के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव को भी एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मिड डे मील कनवर्जन कास्ट पिछले 6 महीने से अप्राप्त है। साथ ही रसोईयों का मार्च माह का मानदेय भी अप्राप्त है। इसके अलावा एमडीएम के फलों का पैसा बीते कई महीनों से नहीं मिला है। जिसे शीघ्र ही एमडीएम खातों में पहुंचाया गया है। कहा कि परिषदीय विद्यालयों के लम्बित ऐरियर परिषदीय शिक्षकों के वेतन माह के प्रथम सप्ताह में निर्गत कराये जायें। ऐसे विद्यालय जो बंद या एकल हैं उनके संचालन हेतु शिक्षकों की व्यवस्था की जाये तथा जिले के शिक्षकों की पदोन्नति बीते 6 वर्षों से लम्बित है जिसे पूरी कराई जाये। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अखिलेश चतुर्वेदी के अलावा महामंत्री हरिवंश राजपूत, जसवीर सिंह, संतोष राजपूत, विपिन अवस्थी, नरेन्द्र सिंह यादव, मृत्युंजय अवस्थी, कुलदीप चतुर्वेदी, महताप सिंह, जबर सिंह, यश प्रताप सिंह, रजनी पाण्डेय, सुनीता कुमारी, कमलेश चौधरी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, प्रमोद कुमार व महेन्द्र कुमार शुक्ला आदि शिक्षकगण शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
If You have any doubts, Please let me know