नवदुर्गा का आगमन कल तैयारियां जोरों पर - .

Breaking News

नवदुर्गा का आगमन कल तैयारियां जोरों पर

नवदुर्गा का आगमन कल तैयारियां जोरों पर

काली माता मंदिर समेत विभिन्न देवी मंदिरों पर हो रहा है रंग रोशन

औरैया। चैत्र नव दुर्गा का शुभागमन कल शनिवार से हो रहा है। इसके लिए विभिन्न देवी मंदिरों पर रंग रोशन एवं पुताई का काम तेजी से चल रहा है। श्रद्धालु भक्तगण 9 दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना कर जवारे आदि चढ़ाएगे, इसके साथ ही घरों में भी देवी मां की स्थापना की जाएगी। इसके लिए श्रद्धालु भक्तगण तैयारियों में जुट गए हैं। इतना ही नहीं श्रद्धालु भक्तगण कन्या भोज के साथ हवन भी कराएंगे।
     औरैया शहर के विभिन्न देवी मंदिर दुर्गम बीहड़ में स्थित मंगला काली मंदिर के अलावा शहर के महावीर गंज स्थित काली माता मंदिर , जेसीज चौराहा के समीप मोहल्ला बनारसी दास स्थित महामाया काली माता मंदिर , मोहल्ला नरायनपुर संतोषी माता एवं गमा देवी मंदिर के साथ ही मोहल्ला फढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर एवं शीतला माता मंदिर तथा विंध्यवासिनी मंदिर , ग्राम खरका स्थित गढीमाता के नाम से प्रसिद्ध कुलदेवी बड़ी माता व छोटी माता मंदिर , वेला खेरे (बसंतपुर) स्थित बूढ़ी माता मंदिर के अलावा अन्य देवी मंदिरों पर भी रंग रोशन एवं पुताई के साथ ही साफ सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। उपरोक्त मंदिरों पर जहां एक ओर श्रद्धालु भक्तगण 9 दिनों तक देवी मां की आरती के साथ पूजा-अर्चना करेंगे , वही मिन्नते भी मांगेंगे। अष्टमी और नवमी तिथि को झंडा एवं जवारे भी चढाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु भक्तगण अपने-अपने घरों पर देवी मां की स्थापना करेंगे। इसके साथ ही श्रद्धालु भक्तगण 9 दिनों तक व्रत भी रखेंगे , तथा हवन पूजन के साथ कन्या भोज भी कराएंगे। इसके अलावा देवी मां के लिए रात्रि जागरण के आयोजन भी होगे।  मोहल्ला महावीर गंज स्थित काली माता मंदिर पर रंग रोशन के साथ पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know