दंपति की बाइक में कट मार कर गिरा दिया उसके वाद बाले छीन कर भागे - .

Breaking News

दंपति की बाइक में कट मार कर गिरा दिया उसके वाद बाले छीन कर भागे

दंपति की बाइक में कट मार कर गिरा दिया उसके वाद बाले छीन कर भागे

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर में स्थित गमा देवी के मन्दिर से प्रसाद चढा कर आ रहे दंपति की बाइक में पीछे से टक्कर मार कर गिरा दिया, और दंपति से बाले छीन व मारपीट करके भाग गये। पीड़ित दम्पति ने फफूंद थाने में घटना की तहरीर दी है।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी रेखा देवी पत्नी दिनेश कुमार सोमवार की दोपहर को फफूंद थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर में स्थित गमा देवी के मन्दिर में पूजा करके प्रसाद चढा कर बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही फफूंद कस्बा के ख्यालीदास तिराहे पर पहुची तभी पीछे से आ रही एक दूसरी बाइक पर सवार तीन युवकों ने टक्कर मार दी, जिससे दम्पति गिर गये। इतने में ही उक्त युवको ने मारपीट शुरू कर दी , तथा महिला की झुमकी छीन ली। आसपास के दुकानदारो के आने पर युवक भाग गये। पीड़ित महिला ने थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know