आखिर कंचौसी कस्बे को जाम से कब मिलेगी निजात - .

Breaking News

आखिर कंचौसी कस्बे को जाम से कब मिलेगी निजात

आखिर कंचौसी कस्बे को जाम से कब मिलेगी निजात

ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सुचारू रूप से न हो पाने के कारण स्थित भयावह

कंचौसी,औरैया रेलवे क्रासिंग पर दिनभर  रुक-रुक जाम लगता रहा। कंचौसी में ओवरब्रिज निर्माण कार्य ढाई दिन चले अढ़ाई कोस, इस कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। किसानों के मुताबिक मुआवजा न  मिलने से ओवरब्रिज निर्माण कार्य रुका हुआ है।      
     रसूलाबाद-लहरापुर से औरैया-इटावा आने-जाने वाले भारी वाहन, ट्रक, बस, और ट्रैक्टर के अलावा छोटे-बड़े वाहनों समेत सैकड़ों वाहन व राहगीरों का कंचौसी रेलवे क्रासिंग से आवागमन की वजह से जाम की स्थिति भयंकर हो जाती है। कंचौसी व आस-पास के गाँवों के लोग अब तो इसके अभ्यस्त हो चुके हैं। इस संबंध में कानपुर देहात के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह (राजू) ने बताया कि यहां किसान अधिक रेट से मुआवजा की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। कानपुर देहात के एसडीएम की किसानों के साथ बैठक करने के बाबजूद भी किसान ज्यादा रेट से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।ओवरब्रिज निर्माण में अभी भी पेंच फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि कंचौसी में कहीं वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मिल जाए तो कंचौसी में भीषण लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है। दिल्ली-हावड़ा रूट व डीएफसी रेलवे लाइन पर चलने वाली ट्रेनों के कारण भी कई बार दिनभर रेलवे फाटक बंद करना पड़ता है। कई दफे तो वाहनों का दबाव इतना होता है, कि ट्रेन आगमन के समय तक फाटक में उसके अंदर वाहनों के लगातार परिचालन से फाटक को बंद नहीं कर पाते,  जिस कारण सेवा भी बाधित  होती है। एडवोकेट विनय प्रताप, एडवोकेट सुनील दुबे, सर्विसमेन हिमांशु पोरवाल ने बताया है कि भयंकर जाम से मुक्ति के लिए ये जिला मुख्यालय ककोर व औरैया कोर्ट जाने के लिए सुखमपुर क्रासिंग से करौंदा-जमौली होते हुए ककोर को शॉर्टकट  रास्ते से कई बार औरैया प्रवेश करते हैं। कुछ लोगों ने बताया है कि यहां कई ट्रकों में खराबी आने से दिनभर ट्रक खड़े रहते हैं। जिसके चलते  अधिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know