54 नवाचारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा को सम्मानित - .

Breaking News

54 नवाचारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा को सम्मानित

54 नवाचारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा को सम्मानित

अरविंदो सोसायटी द्वारा किया गया सम्मानित.

ककोर, औरैया। अरबिंदो सोसाइटी के कार्यक्रम शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार व इनोवेटिव पाठशाला  प्रोग्राम के द्वारा नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने व विद्यालयों को रोल मॉडल बनाने के उद्देश्य से जनपद के शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से लगातार 54 सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीईआरटी द्वारा तैयार किये गये। अल्टरनेट एकेडमिक कैलेंडर व विभिन्न शिक्षा शास्त्रों पर 45 मॉड्यूल का कोर्स का इन सभी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया, साथ ही कोरोना काल के दौरान भी सभी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन व मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से इन सभी मॉडल्स का प्रयोग करते हुए बच्चों के अधिगम स्तर को लगातार बढ़ाया,साथ ही संस्था द्वारा ऑनलाइन टीएलएम प्रदर्शनी भी आयोजित करायी थी।
       उक्त सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को मुख्य अतिथि आदरणीय मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल कानपुर राजेश कुमार साहू एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल एवं संस्था अरविंदो सोसाइटी से जिला समन्वयक श्री अश्वनी कुमार के  द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 इनोवेटिव पाठशाला ऑनलाइन/ऑफलाइन के माध्यम से बच्चों को सिखाने तथा एन0सी0एफ0 एवं एमएचआरडी के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एक ऍप है जो शिक्षकों के द्वारा शिक्षकों के लिए है, जिसमें 21वीं सदी के कौशल तथा सीखने सिखाने के नवाचारों को बेसिक के सिलेबस के साथ मैप किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर  सम्मानित हुए शिक्षकों मे एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एसआरजी सौरभ त्रिपाठी, एसआरजी  अलका, नीलम वर्मा , नीलम देवी , राधा यादव , अनीता राजपूत , विदुषा, ज्योति राजपूत, दीपा यादव , सुचिता राठौर , कु.प्रतिभा राजपूत, शिवकुमार, देवांशु श्रीवास्तव, संकुल शिक्षक  महेश शर्मा , संकुल शिक्षक अमर सिंह राठौर, आदि शिक्षक रहे।अरविंदो सोसायटी के कार्यक्रमों व नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे हुए  एसआरजी सुनील दत्त राजपूत एवं अलका यादव  को भी संस्था द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know