आयकरदाता नाजायज रूप से ले रहे थे किसान सम्मान निधि - .

Breaking News

आयकरदाता नाजायज रूप से ले रहे थे किसान सम्मान निधि

*आयकरदाता नाजायज रूप से ले रहे थे किसान सम्मान निधि*

*कृषि विभाग ने अब तक 16 अपात्रों को भेजे नोटिस, 25 से वसूले गए 1.84 लाख रुपए*

*औरैया।* प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे लोग ले रहे थे, जो वास्तव में इसके लिए हकदार नहीं थे। कृषि विभाग ने जब लाभार्थियों की जांच की तो करीब 1600 अपात्र चिन्हित हुए। सभी को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें 25 लाभार्थी ऐसे मिले हैं जो आयकरदाता हैं। इनसे अब तक 1लाख 84 हजार रुपए की रिकवरी की गई है। इसके अलावा ऐसे लोग भी सामने आई है, जो नौकरीपेशा, पेंशनभोगी और शिक्षक हैं। इसके बाद भी वह सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे।
     प्रधानमंत्री सम्मान निधि की सातवीं किस्त के लिए 1लाख 79 हजार 628 किसानों के नाम सामने आए हैं। इस योजना के तहत साल में 6 हजार रुपए किसानों को दिए जाते हैं। हर चौथे महीने में 2 हजार रुपए की किस्त किसान के खाते में भेजी जाती है। कृषि विभाग में पंजीकरण कराने वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया गया है। लघु सीमांत और बड़े किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन यह नियम भी तय किया गया है, कि जो किसान नौकरी करते हैं और उनकी 10 हजार रुपए प्रति माह से अधिक आए हैं उनको इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अधिवक्ता, इंजीनियर और डॉक्टर को भी अपात्र माना गया है। पिछले माह कृषि विभाग ने योजना से जुड़े किसानों की पात्रता की जांच शुरू की। शुरुआती जांच  में 25 अपात्र ऐसे मिले है, जो आयकरदाता हैं, या सरकारी नौकर पेशा है या फिर पेंशनभोगी हैं। कृषि विभाग ने करीब 1600 लोगों को अपात्र पाया है। अब तक विभाग 25 अपात्रों से 1लाख 84 हजार रुपए की रिकवरी कर चुका है।
*इनसैट नंबर 1*
*भूमिहीन लोग भी बने लाभार्थी*
*औरैया।* किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे लोग भी लेते मिले जिनके पास 1 इंच जमीन भी नहीं थी। वह किसान बनकर योजना का लाभ ले रहे थे। भूमिहीनों को लाभ मिलने से विभागीय लोगों पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि योजना के लाभ के लिए किसान को खतौनी लगाना अनिवार्य है।
*इनसेट नंबर 2*
*इन अपात्रों से हो चुकी वसूली* 
*औरैया।* अभिषेक, आदेश कुमार, मोहम्मद इरफान, नीरज कुमार, प्रदीप दुबे, जयप्रकाश गुप्ता, प्रशांत तिवारी, बलराम सिंह, जयप्रकाश, मनोज कुमार, रामकली, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, आलोक कुमार, संत किशोर राजपूत, शैलेंद्र कुमार, अनिल यादव, बृज किशोर सिंह, गोरे लाल प्रजापति, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार बाथम, जीत कुमार, शहनवाज व सुभाष चंद्र और राजेश कुमार त्रिपाठी आदि शामिल है 
*बोले जिम्मेदार*
तथ्य छुपाकर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों की जांच कराई जा रही है। अब तक करीब 1600 अपात्र चिन्हित हुए हैं। सभी को नोटिस भेजे गए हैं। 25 लाभार्थियों से करीब 1लाख 84 हजार की रिकवरी हुई है। आयकरदाताओं की सूची केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई है। डॉ अशोक तिवारी उप कृषि निदेशक।

कोई टिप्पणी नहीं

If You have any doubts, Please let me know